Ind vs Eng 2nd Test: Rohit Sharma is one six away to broke Kapil dev's record | वनइंडिया हिंदी

2021-08-22 26

Rohit Sharma has shown excellent form in the Test series so far, in the first innings of the second Test, Rohit played a brilliant innings, but he missed a century. Rohit Sharma has impressed a lot in the four innings of the first two matches of the Test series, he scored 83 runs in the first innings of the Lord's Test match, but in its second innings, he was dismissed for 21, while in the first innings of the Nottingham Test. And in the second innings he scored 36 runs and 12 not out, now Rohit Sharma will have a great chance to break Kapil Dev's record in the Leeds Test match.

रोहित शर्मा ने अबतक टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया है, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन वो शतक से चूक गए थे। रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की चार पारियों में बहुत ज्यादा प्रभावित किया है, लार्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे, लेकिन इसकी दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए तो वहीं नाटिंघम टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी, अब लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा।

#IndvsEng #2ndTest #RohitSharma